¡Sorpréndeme!

तवा पिज्‍जा रेसिपी | कैसे बनाएं तवा पिज्‍जा रेसिपी | Easy Homemade Tawa Pizza Recipe | Boldsky

2018-02-14 74 Dailymotion

ओवन ना होने पर घर पर बने पिज्‍जा खाने की इच्‍छा कभी पूरी नहीं हो पाती है। आज हम आपको होममेड वेजिटेरियन पिज्‍जा की रेसिपी के बारे में बता रहे हैं जिसे बिना ओवन के बनाया जा सकता है। वीडियो और स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसीजर व तस्‍वीरों के ज़रिए घर पर ही कुछ घंटों में तैयार होने वाले तवा पिज्‍जा की रेसिपी जानें।
अब पिज्‍जा लवर्स को चिंता करने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है क्‍योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तवा पिज्‍जा रेसिपी। ये तवा पिज्‍जा कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाएगा और इसकी सबसे खास बात तो ये है कि इसे बनाने के लिए आपको ओवन की जरूरत नहीं पड़ेगी। वीडियो और स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसीजर व तस्‍वीरों के ज़रिए घर पर ही कुछ घंटों में तैयार होने वाले तवा पिज्‍जा की रेसिपी जानें।